Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में दो कंपनियां एंट्री करने वाली हैं एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) और स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes)
Dharmaj Crop Guard ipoड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, धर्मज क्रॉप गार्ड के IPO के तहत 216 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे
Dharmaj Crop Guard ipoवहीं, इसके मौजूदा शेयरधारक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 14.83 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. ड्राफ्ट पेपर में कहा गया है कि कंपनी के एलिजिबल कर्मचारियों को आईपीओ में रिजर्वेशन मिलेगा
Dharmaj Crop Guard ipoसूत्रों के मुताबिक, धर्मज क्रॉप गार्ड एक अहमदाबाद बेस्ड कंपनी है जो आईपीओ से 250-300 करोड़ रुपये के बीच रकम राशि जुटाना चाहती है
Dharmaj Crop Guard ipoइसके अलावा, फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए भी किया जाएगा.
Venus Pipes & Tubes ipoवीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए 50.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी
Venus Pipes & Tubes ipoवीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टैनलेस स्टील पाइप और ट्यूब की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर्स के कारोबार में है
Venus Pipes & Tubes ipoआईपीओ (IPO) से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कैपिसिटी एक्सपेंशन और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, आम कारोबारी जरूरतों पर भी खर्च किया जाएगा