कंपनी को होल मार्किंग, ओमीनी चैनल स्ट्रैटजी और नए ग्रोथ ड्राइवरों जैसे कैरेटलेन, टाइटन आई+, तनीरा जैसे सेगमेंटों से अच्छा फायदा होता नजर आएगा। इसके अलावा टाइटन कंपनी हैंडफोन, वायरलेंस ईयर फोन जैसे कारोबार में भी कदम रख रही है। लंबी अवधि में इसका अच्छा फायदा होता नजर आएगा