गूगल प्ले स्टोर पर इसका पेज गुरुवार शाम 7:30 बजे से लाइव होगाै ऐप शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL मैच के दौरान लाइव होगा
टाटा का यह ऐप जियो (Jio), अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (MobiKwik) और गूगल (Google) जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती दे सकता है
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा Neu एक सुपर ऐप की तरह काम करेगा। इसकी मदद से यूजर्स अपनी डेली ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉपिंग से लेकर फ्लाइट और हॉलिडे बुकिंग भी करा सकेंगे
बिगबास्केट (Big Basket) से किराने का सामान ऑर्डर करना, 1mg से दवाएं मंगाना, क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना और वेस्टसाइड से कपड़े खरीदना घर बैठे संभव होगा
ऐप से यूजर अपना मोबाइल और DTH रिचार्ज के अलावा बिजली का बिल भी भर पाएंगे। इस सुपर ऐप पर आपको पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए Tata Pay UPI का ऑप्शन मिलेगा