सुन्दरम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के अलावा उनकी हिस्सेदारी पहले से सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (SF होल्डिंग्स) में भी है
31 दिसम्बर तक के आकड़ों के आधार पर राधाकिसन और उनके भाइयों के पास india cements के 6,54,98,190 शेयर थे जो लगभग 21 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर थे जो अब बढ़कर 22.76 फीसदी हो गई है
india cements ने IPL की team Chennai SuperKings में भी निवेश कर रखा है, इस आधार पर इन दमानी बंधुओ की कुछ हिस्सेदारी आईपीएल की team चेन्नई सुपर किंग्स में भी हो गई होगी
सुन्दरम फाइनेंस में दिसम्बर 31 तक के आंकड़ो के आधार पर 1.74 फीसदी हिस्सेदारी थी, परन्तु नए निवेश के बाद अब उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.88 फीसदी हो गयी है