रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने LIC का वैल्यूएशन घटाकर 6 लाख करोड़ कर दिया है
फ़रवरी में जमा किया ड्राफ्ट पेपर के अनुसार LIC का वैल्यूएशन 12 लाख करोड़ लगाया गया था
रुस और यूक्रेन युद्ध और फेड द्वारा ब्याज दर बढाने की चलते बाज़ार बहुत volatile है ऐसे समय में सरकार को 60000 करोड़ जुटाने में समस्या आ सकती है इसलिए ipo के वैल्यूएशन को कम किया गया है
21000 करोड़ के बावजूद भी LIC का ipo देश का सबसे बड़ा ipo होने जा रहा है