Khiladi no1 बिज़नस न्यूज़ चैनल CNBC AAWAZ पर दिखाया जाने वाला शेयर मार्केट का रियल शो है
इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होता है । इस शो में तीन एनालिस्ट होते हैं । हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे
एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं
उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 :1 का रेश्यो रहेगा, मतलब अगर stoploss 5 पॉइंट्स का है तो target 15 पॉइंट्स
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी, इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं
बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी
गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी
सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में इस हफ्ते मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह, Angel One के समीत चव्हाण और Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है
इस खेल में खिलाड़ी मुकाबला करेंगे जिसमें उन्हें उनके स्टॉक्स पर कम या ज्यादा रिटर्न मिलेगावहीं ट्रेडर उनकी सलाह और अपनी सूझ-बूझ से उनके सुझाये स्टॉक्स पर दांव खेलकर इसमें अच्छा मुनाफा कमा या गवां सकते हैं
राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPIT Techराजन ने कहा कि इस स्टॉक में 628 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 670 का target देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 607 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Angel One के समीत चव्हाण का कमाईवाला शेयरः BUY Mahanagar Gaसमीत ने इस स्टॉक में 813 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 782 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 882 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Symphonyमेहुल ने कहा कि इसमें 1166 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1110 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं
Disclaimer: इन शेयर पर हमारी कोई राय नहीं है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें