IndusInd Bank का वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में मुनाफा 51.2 फीसदी बढ़कर 1,400.5 करोड़ रुपये रहा
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 926.07 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था
तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 12.8 फीसदी बढ़ा है क्योंकि दिसंबर तिमाही में इसने 1,241.39 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था
इंडसइंड का मुनाफा पूरे वित्त वर्ष 2022 में 64 फीसदी बढ़कर 4,804.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 2,929.88 करोड़ था
बैंक का कंसॉलिडेटेड NII पूरे वित्त वर्ष में 11 फीसदी बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 13,528 करोड़ रुपये था
इंडसइंड बैंक ने मार्च तिमाही में ब्याज के जरिए 7,860 करोड़ रुपये की कमाई की
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ब्याज के जरिए कमाई गई 7,419 करोड़ रुपये की राशि से 6 फीसदी अधिक है
इंडसइंड बैंक का ब्याज देने पर होने वाला खर्च 3,875 करोड़ रुपये पर लगभग पिछले साल की इसी तिमाही के बराबर रहा
पिछली यानी दिसंबर तिमाही में ब्याज पर हुए 3,944 करोड़ रुपये के खर्च से यह करीब 2 फीसदी कम रही
दूसरे स्रोतों से आमदनी मार्च तिमाही में 1,905 करोजड रुपये बढ़कर 7 फीसदी रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 1,780 करोड़ रुपये था
तिमाही आधार पर इसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
इंडसइंड बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.10 फीसदी गिरकर 977.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इंडसइंड के शेयर में करीब 5.53 फीसदी की तेजी आई है
और अधिक जानकारी के लिए
जाए
Read more