Global Longlife Hospital का ipo 21 अप्रैल को खुल चूका है और यह 25 अप्रैल को बंद हो जायेगा
इस ipo में apply करने के लिए आपको 1 lot के लिए 1,40,000 रुपए निवेश करने होंगे
क्योकि इसके 1 lot में 1000 शेयर हैं और ipo इश्यू प्राइस 140 रुपए रखा गया है
Read more
इस इश्यू में एक निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए ही apply कर सकता है । इससे ज्यादा apply करने की मंजूरी नहीं है
Global Longlife Hospital की इस इशू से 49 करोड़ रूपये जुटाने की योजना है
यह एक फ्रेश इशू है जिसमे 10 रुपए फेस वैल्यू के 3,500,000 इक्विटी शेयरों की बिकवाली होनी है
Global Longlife Hospital के प्रमोटर सुरेशकुमार बाबूलाल जानी और ध्रुव सुरेशकुमार जानी हैं
यह गुजरात स्थित एक मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल है जिसमे मेडिकल और सर्जिकल स्पेशियालिटी के साथ 110 बेड लगाये गएँ हैं
रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक कंपनी के पास 11 फुल टाइम कंसल्टेंट्स और 30 अनुभवी डॉक्टरों की एक अच्छी – खासी team मौजूद थी
इसके कर्मचारियों की बात करे तो 37 नर्स और 50 से ज्यादा पैरामेडिकल फार्मसिस्ट, कॉरपोरेट और सपोर्ट स्टाफ उपलब्ध हैं