उमंग ऐप के जरिए: अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।
इसके लिए उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें।
इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और
इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर
UAN और पासवर्ड डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस देख सकते हैं