अमेरिका के हेल्थकेयर Equity fund Orbimed) और ब्रिटेन के CDC Group सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल चेन एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIMS) में मौजूद अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं
source : moneycontrol.com
AIMS का संचालन Sapphire Healthcare Pvt Ltd. करती है
सूत्र के मुताबिक ये दोनों इनवेस्टर्स AIMS से निकलने पर विचार कर रहे हैं और एक बड़ी माइनॉरिटी स्टेक बेची सकते हैं
Orbimed और CDC दोनों की हॉस्पिटल चेन में लगभग 47-48 फीसदी हिस्सेदारी है
शेष हिस्सेदारी फाउंडर डॉ. एनआर पांडे की अगुआई वाले प्रमोटर ग्रुप के पास है
AIMS की पहुच कुछ बड़े शहर और राज्यों जैसे दिल्ली/एनसीआर, यूपी, झारखंड और बिहार में है जहाँ इनके लगभग 1,300 बिस्तर के साथ अच्छी मौजूदगी है। उसकी मुख्य ब्रांच फरीदाबाद में है और इसमें 420 बिस्तर हैं
2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Orbimed ने AIMS में 100 करोड़ रुपये निवेश किए थे। चार साल बाद वर्ष 2018 में, सीडीसी ग्रुप ने फंडिंग के नए राउंड के तहत 140 करोड़ रुपये लगाए हैं
AIMS की वेबसाइट पर दिए जानकारी के अनुसार, वह 10 लोकेशंस पर 24 से ज्यादा स्पेशियल्टी सेवाएं देती है। उसके पास 1,100 से ज्यादा डॉक्टर और 4,500 से ज्यादा प्रशिक्षित स्टाफ है
अमेरिका के हेल्थकेयर Equity fund Orbimed) और ब्रिटेन के CDC Group सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल चेन एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIMS) में मौजूद अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं