Top 10 Companies in India by highest Market Cap in Hindi: आज के इस लेख में हम आपको बाज़ार भाव (Market Capitalization) के आधार पर भारत की 10 सबसे बड़ी कपनियो के बारे में बतायंगे | भारत की अर्थव्यस्था में इन कंपनियो का बहुत बड़ा योगदान है ये कंपनियों अलग – अलग क्षेत्रो में कारोबार करने वाली देश की दिग्गज कंपनिया हैं |
What is Market Capitalization in hindi (बाज़ार मूल्य)
किसी भी कंपनी के भाव को देख कर आप नहीं बता सकते की वो कंपनी बड़ी है या छोटी | कंपनी के साइज़ का पता इससे चलता है की बाज़ार में उस कंपनी की क्या कीमत है | किसी भी कंपनी के मार्केट कैप का पता उस कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयर्स (outstanding shares) की संख्या को उस कंपनी के एक शेयर की कीमत से गुना करके निकाल सकते हैं |
इस हम एक उदाहरण से समझते हैं
मान लीजिये A नाम की एक कंपनी है |
जिसके एक शेयर की कीमत 100 रूपये है |
बाज़ार में इस कंपनी के आउटस्टैंडिंग शेयर की संख्या 10,000 है |
कंपनी A का market cap =
100 (कंपनी A के 1 शेयर की कीमत) * 10,000 (कंपनी A के कुल आउटस्टैंडिंग शेयर के संख्या)
= 100,0000 रूपये
अर्थात कंपनी A का कुल Market cap होगा 100,0000 रूपये |
Top 10 Companies in India by highest Market Cap in hindi
Reliance Industries
Market cap – Rs 13,24,341.36 crore

Reliance Industries भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है | भारत में इसका market cap सबसे ज्यादा है | रिलायंस, अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कई कंपनियों को मिलाकर, समूह (Group) की एक होल्डिंग कंपनी (holding company) है, इसके अलग-अलग क्षेत्रों में कई कारोबार शामिल हैं जैसे – ऊर्जा (Energy), petrochemicals, कपडा उद्दोग (Textiles), Retail , दूरसंचार (Telecommunication) इत्यादि ।
Reliance की स्थापना धीरुभाई अम्बानी के द्वारा की गयी थी और अब इस कंपनी को उनके बड़े बेटे मुकेश धीरुभाई अम्बानी चलाते हैं | रिलायंस समूह में मुकेश अंबानी के परिवार की 50% हिस्सेदारी है |
TCS (Tata Consultancy Services)
Market Cap – Rs 12,24,441.49 crore

टीसीएस भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह टाटा समूह का हिस्सा है | यह दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है | TCS की सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका (52%) से आती है | यूरोपियन देशो से 31% , भारत से 6% और बाकी बचे हुवे सभी देश मिलकर पूरी कमाई में लगभग 11% की भागीदारी रखते हैं |
TCS research and development के मामले में भी काफी आगे है कंपनी मुख्य रूप से core computing के क्षेत्र में research करती है | साल 2020 में कंपनी ने 5200 पेटेंट्स के लिए अप्लाई किया था जिसमे से उन्हें 1350 पेटेंट्स के लिए स्वीकृति मिल गयी |
कंपनी के पास एक बहुत बड़ा Cient Base है, | इनके क्लाइंट की list में दुनिया के बड़े- बड़े group का नाम शामिल है जैसे – Google, Amazon, Azure, openstack, Adobe, Intel, Bosch, IBM, Apple, Oracle, Symantec, इत्यादि | वर्तमान में इनके पास 50 ऐसे क्लाइंट हैं जो प्रत्येक साल लगभग 100 मिलियन डॉलर की एक बड़ी राशि भुगतान करते हैं इसके अलावे 50 क्लाइंट्स ऐसे हैं जो लगभग 50 मिलियन डॉलर की राशि प्रत्येक साल इनके सर्विस के लिए देते हैं |.
इनका कारोबार तकरीबन पूरी दुनिया में फैला हुवा है जैसे North America, Europe, UK, India, Latin America and Australia इत्यादि | इनकी पूरी दुनिया में लगभग 450,000+ कर्मचारी कार्यरत हैं |
HDFC Bank
Market cap – Rs 8,26,332.67 crore

एचडीएफसी भारत में बाज़ार वैल्यू के अनुसार निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की Services मुहैया करवाता है जैसे – Wholesale Banking, Retail Banking, Auto/car loan, two wheeler Loan, personal loan, loan against property इत्यादि ।
HDFC Bank , भारत में International debit card लाने वाला पहला बैंक था जिसे इसने VISA (VISA Electron) के साथ मिलकर किया था, इसके अलावे Master कार्ड (Maestro Debit card) का इस्तेमाल भी पहली बार HDFC bank के द्वारा ही किया गया था |
Payment ecosystem के मामले में यह बैंक लीडर है कार्ड से खर्च होने वाला प्रत्येक तीसरा रुपया hdfc bank द्वारा ही होता है | अभी तक HDFC Bank लगभग 3.21 करोड़ debit कार्ड और 1.45 करोड़ credit card जारी कर चुकी है |
प्रत्येक सेगमेंट में hdfc बैंक की अच्छी पकड़ है इनके कमाई का लगभग 50% हिस्सा Retail Banking से , 28 % हिस्सा wholesale banking से, 12% लगभग Treasury से और शेष 9% दुसरे banking operations से आते हैं |
Infosys
Market cap- Rs 7,02,898.22 crore

Infosys सूचना प्रौद्योगिकी (IT- Informational Technology) के क्षेत्र में, बाज़ार वैल्यू (कंपनी market cap) के अनुसार, TCS के बाद, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है | यह कंपनी consulting, technology, outsourcing and next-generation digital services इत्यादि सेवाए देने में आगे है |
1993 से 2007 तक 14 साल की अवधि में, इन्फोसिस शेयर के जारी होने के मूल्य में तीन हज़ार गुना वृद्धि हुई है। इसमें वे डिविडेंट शामिल नहीं हैं जो कम्पनी ने इस अवधि के दौरान चुकाए हैं।
इन्फोसिस की स्थापना 1981 में में एन आर नारायण मूर्ति के द्वारा की गई। इनके साथ और छह अन्य लोग थे: नंदन निलेकानी, एनएसराघवन, क्रिस गोपालकृष्णन, एस डी.शिबुलाल, के दिनेश और अशोक अरोड़ा |
Hind Unilever
Market cap – Rs 5,57,111.01 crore

हिन्दूस्तान युनिलीवर इंग्लैंड की कंपनी Unilever की एक सहायक कंपनी है । हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले अधिकतर सामान इसी कंपनी के बने होते हैं जैसे साबुन , टूथपेस्ट ,तेल , डिटर्जेंट इत्यादि ।
यह भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों (FMCG Company) में से एक है इसके प्रमुख प्रोडक्ट- Lux, Lifebuoy ,Surf Excel, Fair & Lovely cream , Sunsilk shampoo इत्यादि हैं । यह कंपनी इतनी पुरानी है की 2021 में इस कंपनी को शुरू हुए 88 साल हो गए । देश की लगभग आधी आबादी इस कंपनी के उत्पाद का उपयोग करती है ।
ICICI BANK
Market cap – Rs 4,83,030.92 crore

ICICI BANK , बाज़ार वैल्यू (market cap) के आधार पर hdfc bank के बाद निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हैं | इसका विस्तार 19 से ज्यादा देशो में है | वर्तमान में इस बैंक की भारत में 5300+ शाखाएँ हैं एवं 15200+ एटीएम हैं।
आईसीआईसीआई बैंक कॉरपोरेट तथा रिटेल ग्राहकों को अनेक प्रकार के सेवा चैनलों तथा निवेश बैंकिंग, जीवन तथा साधारण बीमा, वेंचर कैपिटल तथा एसेट प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विशेषीकृत सहायक संस्थाओं के माध्यम से अनेकानेक बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं देता है।
Icicibank लोन घोटाले में फसी चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद संदीप बक्शी नए MD और CEO हैं |
HDFC (HOUSING DEVELOPMENT FINANCE CORPORATION)
Market cap – Rs 4,74,912.16 crore

HDFC भारत में फाइनेंस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है | यह भारत में हाउसिंग फाइनेंस सर्विस देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है | Housing finance के अलावे इसका विस्तार banking, life and general insurance, asset management, venture capital, realty, education, deposits and education loans तक है |
1977 में HDFC भारत की पहली हाउसिंग फाइनेंस में कारोबार करने वाली कंपनी बनी | HDFC Bank में HDFC की 26% की हिस्सेदारी है | इसके अलावे HDFC Life में इसकी हिस्सेदारी 58.86% है |
HDFC AMC भारत की सबसे बड़ी AMC (Asset Management Company) है जो लगभग 4.1 trillion रूपये के एसेट को मैनेज करती है | HDFC की इसमें promoter के रूप में लगभग 73.92% की हिस्सेदारी है |
STATE BANK OF INDIA
Market cap – Rs 3,88,800.70 crore

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है | यह Banking के अलावे Financial services (वित्तीय सेवाए) में भी कारोबार करती है | भारत के सबसे बड़े बैंक होने के साथ- साथ यह भारत का सबसे पुराना बैंक भी है जिसके इतिहास पिछले 200 सालो का है |
वर्तमान में SBI के पुरे देश भर में 22,330 branches and ~58,000 ATMs मौजूद है | इस बैंक के पास 45 करोड़ के लगभग ग्राहक हैं | इसके अलावे इस बैंक के 32 अलग- अलग देशो में 233 offices और शाखाये (Branches and Offices) है |
SBI की कुछ प्रमुख subsidiary कंपनियों के नाम हैं- SBI Capital Markets Ltd (100% stake), SBI DHFI Ltd (72% stake), SBI Cards and Payment Services Ltd (69% stake), SBI Life Insurance Co. Ltd (57.6% stake), SBI Funds Management Pvt Ltd (63% stake), SBI General Insurance Company Ltd (70% stake) | 2017 में SBI ने अपने 5 अलग- अलग सहयोगी बैंकओं को और भारतीय महिला बैंक को अपने में शामिल कर लिया |
BAJAJ FINANCE
Market cap – Rs 3,75,628.83 crore

बजाज फाइनेंस मुख्य रूप से भारत की एक Loan (ऋण) देने वाली कंपनी है | Bajaj Finance Limited (BFL) ने अपने बिज़नस की शुरुवात सन 1987 में वाहनों पर ऋण (vehicle financing company) देने वाली कंपनी के रूप में की और अब इसका नाम देश के सबसे बड़े NBFCs (Non banking financial corporation) की list में आता है |
इसकी पहुच देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो तक है | Bajaj
finserve limited इसकी मुख्य promoter कंपनी हैं जिसकी हिस्सेदारी इस कंपनी में लगभग 57% है | बजाज फाइनेंस के पास लगभग 13.5 मिलियन ग्राहक हैं और consumer electronics, furniture and digital products के वस्तुओ पर (EMI के द्वारा) लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है |
जब भी ग्राहक इस कंपनी के EMI द्वारा कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं यह कंपनी अपने प्रत्येक ग्राहक को एक unique customer identification number (EMI) देती है | अभी तक कंपनी ऐसे 22 मिलियन कार्ड जारी कर चुकी है | online portal पर EMI के द्वारा बड़ी मात्रा में इस कंपनी की financing सुविधा का प्रयोग करते हैं, जो पिछले कुछ सालो में कंपनी के लिए एक बेहतरीन बिज़नस साबित हुवा है |
देश में listed सभी nbfc कंपनियों में सबसे कम NPA, bajaj finance का ही है |
KOTAK MAHINDRA BANK
Market cap – Rs 3,52,708.11 crore

kotak mahindra बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है | इसका मुख्य कारोबार banking और फाइनेंसियल सर्विसेज में है | यह मुख्यत: Retail Banking, Treasury and Corporate Banking, Investment Banking, Stock Broking, Vehicle Finance, Advisory services, Asset Management, Life Insurance and General Insurance इत्यादि सेगमेंट में कारोबार करती है | वर्तमान में इस बैंक के देश में लगभग 600 branches और 2,600 ATMs हैं | इसके 45% ब्रांच metro सिटीज में हैं और बाकि के 55% urban, semi-urban and rural areas में हैं | 2019 में दुबई में इन्होने अपना पहला विदेशी ब्रांच खोला था |
वर्तमान में इसके पास 2.3 करोड़ ग्राहक हैं| kotak mahindra bank के प्रमुख सब्सिडियरी कंपनियो के नाम हैं – Kotak Mahindra Prime Ltd , Kotak Mahindra Investments Ltd, Kotak Securities Ltd, Kotak Mahindra Capital Company Ltd , KM Life Insurance Company Ltd, KM General Insurance Company Ltd, KM Asset Management Company Ltd, Kotak Investment Advisors Limited, BSS Microfinance Ltd इत्यादि |
2015 में यह बैंक ING Vysya Bank के साथ मिल गया और ING Vysya Bank के shareholders को प्रत्येक 1000 शेयर के बदले 725 shares मिले |
list of Top 10 companies in India with highest market cap
कंपनी का नाम (COMPANY NAME) | बाज़ार वैल्यू (MARKET CAP) (RS IN CRORE) | SECTOR (क्षेत्र) |
RELIANCE IND | 13,24,341.36 | OIL&GAS |
TCS | 12,24,441.49 | IT |
HDFC BANK | 8,26,332.67 | PRIVATE BANK |
INFOSYS | 7,02,898.22 | IT |
HIND UNILEVER | 5,57,111.01 | FMCG |
ICICIBANK | 4,83,030.92 | PRIVATE BANK |
HDFC | 4,74,912.16 | FINANCE |
STATE BANK OF INDIA | 3,88,800.70 | PSU BANK |
BAJAJ FINANCE | 3,75,628.83 | FINANCE |
KOTAK MAHINDRA BANK | 3,52,708.11 | PRIVATE BANK |
Disclaimer : – इस लेख को हमने अगस्त 2021 के पहले सप्ताह के आधार पर लिखा है भविष्य में कंपनियों का मार्केट cap बदल सकता है |