Top Stock Market Movies :फिल्मे देखना किसे पसंद नहीं, और जब आप किसी विषय के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो तो उसपे बनी फिल्मे और भी रोचक हो जाती हैं | आज के इस लेख में हम आप को शेयर market से जुडी कुछ बेहद चर्चित Bollywood और Hollywood की फिल्मों के बारे में बताएँगे , जिन्हें देखने के बाद आप शेयर बाज़ार के रोमांच को महशूस कर पाएंगे |
शेयर बाज़ार पर बनी फ़िल्में (Best Movies on Stock Market of All time)
अपने समय में जब ये फिल्मे relaease हुई तो इन्होने काफी धमाल मचाया, कुछ फिल्मे शेयर मार्केट से जुड़े कुछ लोगो पर आधारित थी तो कुछ फिल्मों ने शेयर मार्केट से जुड़े कुछ पहलुओं को उजागर करने का प्रयास किया | अगर आप शेयर मार्केट में एक निवेशक या ट्रेडर हैं तो आपको ये फिल्मे अवस्य पसंद आएँगी | सबसे पहले हम शेयर बाज़ार पर बनी hindi फिल्मों के बारे में जानेगें –
शेयर बाजार पर बनी हिंदी फ़िल्में (Top bollywood movies on stock Market)
स्कैम 1992, द हर्षद मेहता स्टोरी

कलाकार : प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी, रजत कपूर,
निर्देशक : हंसल मेहता
रेटिंग : 3. 5 स्टार
क्या देखें –
शेयर मार्केट पर बनी hindi फिल्मों की list में पहली film नहीं web series है Scam 1992 , इसकी कहानी बनी है risk से इश्क करने वाले हर्षद मेहता के ऊपर | ये वेब सीरीज देबाशीष बसु और सुचेता दलाल की किताब द स्कैम पर आधारित है जो हर्षद मेहता के शेयर बाजार घोटाले पर लिखी गयी हैं।
इस वेब सीरीज के 50-50 मिनट के 9 एपिसोड है। यह web series साल 1992 में हर्षद शांतिलाल मेहता के स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड को बखूबी दिखाती है। इस फ्रॉड में हर्षद मेहता ने देश के कई नामी बैंकों से 5000 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया था। अगर इस कीमत को आज के हिसाब से लगाया जाए तो यह फ्रॉड 20 हजार करोड़ से भी अधिक का हो जाता है। मुंबई के शेयर मार्केट में एक छोटे से ब्रोकर से शुरुआत करने वाला हर्षद मेहता अपने दिमाग, चालाकियों और सिस्टम की खामियों से खेलते हुए पूरे देश का सबसे बड़ा स्कैम करने में कामयाब हो जाता है।
इस web series में प्रतीक गांधी ने जबरदस्त अभिनय किया है, उन्होंने हर्षद मेहता के किरदार को बखूबी निभाया है |
द बिग बुल (The Big Bull)

ऐक्टर:अभिषेक बच्चन,निकिता दत्ता,इलियाना डिक्रूज,सौरभ शुक्ला,राम कपूर
डायरेक्टर : कूकी गुलाटी
रेटिंग : 2.5
फिल्म में क्या देखें – यह film भी हर्षद मेहता scam के ऊपर बनी थी जिसमे अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे | यह film Scam 1992 के कुछ समय बाद आई थी , फिल्म की कहानी का अंदाजा लोग पहले से लगा चुके हैं। इसलिए film में बहुत ज्यादा बताने के लिए कुछ नहीं रह जाता है, केवल बात बचती है अभिषेक बच्चन की ऐक्टिंग की तो ये इस फिल्म में देखने लायक है।
इस film में अभिषेक बच्चन ने दमदार एक्टिंग की थी, कुछ क्रिटिक्स ने तो ये भी कहा की अभिषेक बच्चन के अलावे दूसरा कोई एक्टर इस रोल को इतनी अच्छी तरह नहीं निभा सकता था |
Baazaar

डायरेक्टर: गौरव के चावला
स्टार कास्ट: सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह, रोहन मेहरा, राधिका आप्टे
अवधि: 2 घंटा 20 मिनट
रेटिंग: 3.5
फिल्म में क्या देखें – सैफ अली खान को लेकर बाजार फिल्म बनाई गई थी | फिल्म बाजार की कहानी कॉरपोरेट कल्चर और शेयर बाजार ही दुनिया करे इर्द-गिर्द घूमती है |
फिल्म की कहानी माइंडगेम पर आधारित है। ‘बाजार’ में सैफ अली खान ने मशहूर बिजनेसमैन शकुन कोठारी की भूमिका अदा की है। जो दलाल स्ट्रीट में पैसे लगाने के लिए जाना जाता है। सैफ अली खान, रोहन मेहरा और चित्रांगदा सिंह ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है। रोहन मेहरा की एंट्री के बाद ही फिल्म में ट्विस्ट आता है और फिल्म अपने दिलचस्प मोड़ में आ जाती है।
Gafla

डायरेक्टर: समीर हंचते
स्टार कास्ट: विनोद शरावत सुबोध मेहता के रूप में ,श्रुति उल्फत, पूर्व पराग, विक्रम गोखले इत्यादि |
रेटिंग: 4.7
गफला 2006 की भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर हंचटे ने किया है। यह film भी 1992 के शेयर बाजार घोटाले से प्रेरित एक फिल्मथी जिसमें मुख्य रूप से हर्षद मेहता शामिल थे |
फिल्म को कई पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था और तीसरा साइप्रस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2008 जीता, शांताराम पुरस्कार 2007 – सर्वश्रेष्ठ पदार्पण निर्देशक (समीर हंचटे)।[ इसे द टाइम्स बीएफआई 50वें लंदन फिल्म समारोह 2006 के लिए चुना गया था |
Corporate

डायरेक्टर: मधुर भंडारकर
स्टार कास्ट: बिपाशा बसु, के के मेनन, पायल रोहतगी, मिनिषा लांबा और राज बब्बर इत्यादि |
कॉरपोरेट मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित 2006 की भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जिसमें बिपाशा बसु, के के मेनन, पायल रोहतगी, मिनिषा लांबा और राज बब्बर ने अभिनय किया है। फिल्म दो शक्तिशाली उद्योगपतियों के बीच सत्ता के खेल के बारे में है | दो उद्योगपतियों, विनय सहगल के स्वामित्व वाले सहगल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (एसजीआई) और धर्मेश मारवाह के स्वामित्व वाले मारवाह ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (एमजीआई) के बीच सत्ता के खेल के आसपास कॉर्पोरेट फिल्म घुमती है |
शेयर बाजार पर बनी अंग्रेजी फ़िल्में (Top Hollywood movies on Stock Market)
1 The Wolf of Wall Street
.The wolf of wall street , 2013 में आयी सच्ची घटना पर आधारित एक बेहद चर्चित फिल्म थी | यह फिल्म शेयर मार्केट से जुड़े एक सख्स Jordan Belfort के जीवन पर आधारित थी | इसके डायरेक्टर Martin Scorsese थे और इसे Terence Winter ने लिखा था | इस फिल्म में दिखाया गया है की Newyork सिटी के एक stockbroker ने अमेरका के सबसे बड़े शेयर मार्केट Wall Street में fraud करके बहुत से पैसे बनाये , और बाद में यही उसकी बर्बादी का कारन बना | इस फिल्म में Leonardo DiCaprio ने मुख्य किरदार निभाया है और Belfort के role में नजर आये हैं |
2 The Big Short
2015 में आयी ये एक American biographical comedy-drama film थी जिसे Adam McKay ने डायरेक्ट किया था यह फिल्म Michael Lewis की एक किताब The Big Short: Inside the Doomsday Machine पर आधारित थी | इस फिल्म में Christian Bale, Steve Carell, Ryan Gosling and Brad Pitt मुख्य भूमिकाओ में थे | यह फिल्म 2007- 2008 में अमेरिका में आये financial crisis पर आधारित थी | इस फिल्म ने ऑस्कर के साथ- साथ 37 अन्य अवार्ड भी जीते थे |
3 Wall Street
1987 में आयी यह एक American drama film थी जिसे Oliver Stone ने डायरेक्ट किया था | इसमें मुख्य भूमिकाओ में Michael Douglas, Charlie Sheen, Daryl Hannah and Martin Sheen नजर आये थे | यह फाइल एक युवा स्टॉक ब्रोकर के इर्द- गिर्द घुमती है और हमें शेयर बाज़ार की वास्तविकता से अवगत करवाती है |
4 Too Big to Fail
यह फिल्म 2011 में आयी थी यह फिल्म Andrew Ross Sorkin द्वारा लिखित एक किताब Too Big to Fail: The Inside Story of How Wall Street and Washington Fought to Save the Financial System—and Themselves पर आधारित है | यह फिल्म Curtis Hanson के द्वारा डायरेक्ट की गयी थी | इसमें मुख्य भूमिकाओ में थे William Hurt, Edward Asner, Billy crudup, Paul Giamatti इत्यादि |
Margin Call
यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी J. C. Chandor ने इसे डायरेक्ट किया था | इस फिल्म में Kevin Spacey, Paul Bettany, Jeremy Irons, Zachary Quinto, Penn Badgley, इत्यादि मुख्य भूमिकाओ में थे | यह फिल्म 2008 के financial crisis के पहले के 24 घटे और बड़े- बड़े financial institutions के द्वारा की गयी गतिविधियों पर आधारित है |
इसके अलावे Stock market पर आधारित कुछ अन्य फिल्मो के नाम निचे दिए गए हैं – (list of Stock Market Movies )
Trading Places (1983)
Boiler Room (2000)
Equity (2016)
Chasing Madoff (2011)
Money Monster (2016)
Wall Street: Money never Sleeps (2010)
.
Rogue Trader (1999)
कौन सी फिल्म शेयर बाजार पर आधारित है?
बॉलीवुड में स्कैम 1992, द हर्षद मेहता स्टोरी , द बिग बुल (The Big Bull), Baazaar , Gafla
हॉलीवुड में The Wolf of Wall Street , The Big Short , Wall Street , Too Big to Fail ,Margin Call
Disclaimer : इस लेख में प्रयोग हुए videos पर हमारा कोई आधिकार नही है हमने इसका प्रयोग केवल जानकारी देने के उदेश्य से किया है |