Share Market Guide in Hindi – हर कोई शेयर मार्केट में पैसा कमाने के उदेश्य से आता है परन्तु कुछ लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना जोखिम भरा समझते है | कई शोध और रिसर्च से पता चला है कि जिन लोगो ने अपना पैसा सही शेयर में और लम्बी अवधि (5-10 साल) के लिए निवेश किया हैं उन्हें कई गुना मुनाफा हुवा है | और यह निवेश real estate और Gold में किये गए निवेश से भी बेहतर साबित हुवा है | तो आइये पहले जानते हैं शेयर बाज़ार क्या है और नए लोगों कैसे शुरुवात करें|
Complete Guide on Share Market basics in Hindi
शेयर मार्केट क्या है (What is Share Market in Hindi)
शेयर मार्केट एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं | शेयरओं की खरीद और बिक्री का काम एक्सचेंज (Exchange) पर होता हैं भारत में कई stock exchange हैं परन्तु NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) देश के दो प्रमुख stock Exchange हैं जहा सबसे ज्यादा कारोबार होता है |
किसी भी कंपनी के शेयर को एक्सचेंज पर तभी बेचा या ख़रीदा जा सकता है जब वह उस एक्सचेंज पर लिस्टेड हो | NSE पर लगभग 1600 से ज्यादा और BSE पर 5000 से ज्यादा कंपनिया listed हैं जिनके शेयर रोज ख़रीदे और बेचे जाते हैं |
किसी भी कंपनी को शेयर बाज़ार में list होने के लिए पहले अपना IPO (Initial Public Offering) लाना पडता है उसके बाद उस कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर list होते हैं |
आइये जानते है शेयर मार्केट के कितने प्रकार हैं (Types of Share market) –
शेयर मार्केट को हम मुख्यत: दो भागो में बाट सकते हैं Primary market और Secondary market.
अब हम जानते हैं की शेयर माकेट काम कैसे करता है |
How Share Market Works ?
Share market में list होने से पहले, कंपनी पहले प्राइमरी मार्केट में अपना आईपीओ (IPO) लाती है | जिसमे लोग आईपीओ के लिए apply करते है | Ipo में apply करने के बाद जिन लोगो को उस कंपनी का allotment मिलता है वे लोग सेकेंडरी मार्केट में स्टॉक के list होने का इन्तजार करते हैं |
Secondary market जिसे हम शेयर मार्केट कहते हैं उसमे कंपनी के listing की date तय की जाती है और उस दिन कंपनी का शेयर list हो जाता है उसके बाद आप उस कंपनी के शेयर में खरीदारी और बिकवाली शुरू कर सकते हैं आप किसी भी शेयर को सीधे एक्सचेंज पर नहीं खरीद सकते, इसमें पहले आपको किसी ब्रोकर के पास अपना demat account खुलवाना पड़ेगा |
जब आप किसी ब्रोकर के पास अपना demat account खुलवाते हैं तो वो साथ में आपका trading अकाउंट भी खोलता है और आपको एक trading platform की सुविधा देता है जहा से आप शेयर की खरीद और बिक्री के लिए order लगा सकते हैं |
अब अगर आप को कोई शेयर खरीदना है तो आप अपने ब्रोकर के जरिये खरीदने का order लगायंगे और यह order आपका ब्रोकर एक्सचेंज तक पंहुचा देगा | Buyer और seller के बीच trade को मैनेज करने का काम Exchange के द्वारा होता है |
आपके शेयर खरीदने के (T+2) दिन के बाद आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर आपके demat खाते में जमा करवा दिए जाते हैं | (यहाँ T+2 का मतलब है trading के 2 दिन बाद)
परन्तु हाल ही में मार्केट में यह बताया जा रहा है की exchange T+2 दिन को T+1 करने जा रही है यानि शेयर का settlement अब दो दिन की बजाए 1 दिन में ही हो जायेगा |
अभी तक आपको समझ आ गया होगा कि शेयर मार्केट क्या है (what is share market) और शेयर मार्केट काम कैसे करता है |
अब हम जानेगे की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें |
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें (How to earn money in share market)
शेयर मार्केट में आप या तो निवेश कर सकते हैं या फिर trading करके पैसे कमा सकते है |
यह आप पे निर्भर करता है की आप शेयर बाज़ार में किस उद्देश्य से आये है |
आप चाहे निवेश करे या trading करे आपके पास demat account और trading अकाउंट होना ही चाहिए | आइये जानते हैं कि आप Demat Account कैसे खुलवा सकते हैं ?
How to start trading in Share Market
अगर आप नए हैं और पहली बार trading की शुरुवात करना चाहते हैं तो शुरू में मैं आपको बड़े कैपिटल के साथ trading करने की सलाह नहीं दूंगा पहले आपको trading के बार में जानना चाहिए, या फिर trading कैसे किया जाता है इसकी जानकारी के लिए के लिए आप paper trading कर सकते हैं |
अगर आप, “Live market में trading कैसे करे” इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इससे सम्बंधित videos आप हमारे youtube channel “ Invest and Earn with Nirmal Jaysval ” पर देख सकते हैं | इस channel पे हमने basic knowledge of share market से सम्बंधित videos बनाये है जो आपको trading सिखने में मदद करेगा |
youtube चैनल – Invest and Earn with Nirmal Jaysval
How to open a Demat Account
आप अपना demat account किसी भी ब्रोकर के पास खुलवा सकते है पहले लोग discount ब्रोकर के पास अपना demat account खुलवाते थे क्योकि ज्यादातर discount ब्रोकर 20 रूपये पर trade charge करते थे लेकिन अब बहुत से full service ब्रोकर ने भी अपना charge घटा कर 20 रूपये / trade कर दिया है इसलिए आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी ब्रोकर के पास अपना demat account खुलवा सकते हैं |

एक बार जैसे ही आप ने अपना demat अकाउंट खुलवा लिया अब चाहे तो आप Trading या Investment की शुरुवात कर सकते हैं |
What is Fundamental Analysis and Technical Analysis
अगर आप खुद से निवेश करना चाहते है तो आपको किसी भी कम्पनी के बारे में विस्तार से जानना पड़ेगा | जिसमे Fundamental analysis आपकी मदद करेगा वही अगर आप एक ट्रेडर हैं और सिर्फ trading करके पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो आपको सिर्फ Technical analysis की जरुरत पड़ेगी |
Fundamental Analysis
फंडामेंटल एनालिसिस में आप किसी कंपनी के बारे में पता करते हैं कंपनी की वित्तीय (financial) हालत कैसी है , कंपनी किस सेक्टर से है, अपने सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तुलना में कंपनी कैसा प्रदर्सन कर रही है उदाहरण के लिए अगर कंपनी manufacturing में है तो उसकी sales growth कैसी है, कंपनी मुनाफा कमा रही है या नहीं इत्यादि | इसी तरह के बहुत सारे प्रश्न है जिन्हें हमें बहुत ही बारीकी से चेक करना पड़ता है | क्योकि अगर आप का पैसा गलत शेयर में लग गया तो आपका निवेश डूब भी सकता है | इसलिए किसी भी कंपनी के बारे में जाने बिना उसमे निवेश नहीं करना चाहिए |
Technical Analysis
टेक्निकल एनालिसिस में आप शेयर के chart को पढ़ कर, अलग – अलग indicators की मदद से , शेयर के Price Action को देख कर यह पता लगाने का प्रयास करते हैं की छोटी अवधि में शेयर की चाल कैसी रहेगी, शेयर में किस तरह की movement रहेगी | शेयर का भाव ऊपर जायेगा या निचे , इन सभी मापदंडो के आधार पर हम अनुमान लगते हैं |
अगर आपका अनुमान तेजी का है तो शेयर को निचे के भाव पर खरीद कर जब शेयर ऊपर आप के अनुमानित भाव पर पहुच जाए तो आप अपना मुनाफा बुक कर सकते हैं |
अगर आपका अनुमान मंदी का है तो आप ऊपर के भाव पर शेयर को बेच कर, जब शेयर निचे आ जाते तो उसे खरीद कर अपना मुनाफा बुक कर सकते हैं | technical analysis का प्रयोग हम कुछ मिनट, कुछ घंटो , कुछ दिन या फिर कुछ महीनो की trading के लिए करते हैं | जबकि लम्बी अवधि में आपको फंडामेंटल के बारे में जानना आवश्यक है |
How to Invest in Share Market
अब हम जानेगे की आप शेयर बाज़ार में निवेश कैसे कर सकते हैं | शेयर बाज़ार में आप या तो सीधे कंपनी के शेयर खरीद कर उसमे निवेश कर सकते है और कुछ चुने हुवे शेयर खरीद कर अपना एक Portfolio तैयार कर सकते हैं या फिर दूसरा तरीका है कि आप Mutual Fund के द्वारा निवेश कर सकते हैं जहाँ एक कुशल fund मेनेजर आपके पैसे की सही तरीके से मैनेज करता है |
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें इस पर विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े – How to invest in share market in hindi
Invest via Mutual Fund Investment
अगर आप खुद से नहीं पता लगा सकते की कौन से शेयर में आपको निवेश करना चाहिए तो दूसरा तरीका है Mutual fund Investment
इसके द्वारा शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते है | mutual fund में fund manager होते है जिन्हें फाइनेंसियल मार्केट की अच्छी समझ होती है और वे आपके पैसे को अच्छी तरह मैनेज का सकते हैं | भारत में 3 हज़ार से ज्यादा mutual funds हैं अब आपको ये तह करना है की आपको अपना पैसा किस mutual funds में लगाना चाहिए |
Mutual fund में भी आप दो तरीके से निवेश कर सकते हैं एक है SIP के माध्यम से और दूसरा है lumpsum Investment
One time investment in mutual fund
जब आप एक मुस्त पैसे mutual fund में एक साथ जमा करवाते हैं तो उसे one time investment या
lump sum investment कहा जाता है |
SIP Investment
SIP Investment में हम थोरे- थोरे पैसे प्रत्येक सप्ताह या हर महीने एक क़िस्त के रूप में जमा करते हैं |
Buying Shares from Share Market directly
इसके अंतर्गत निवेशक सही समय का इन्जार करते हैं जब किसी कारणवस बाज़ार में कोई बड़ी गिरावट आती है और जैसे ही कुछ रिकवरी के संकेत मिलने शुरू होते हैं लोग शेयर मार्केट से directy शेयर को खरीद कर portfolio बना लेते हैं | ख़रीदे गए शेयर आपके demat account में holding के रूप में रखे रहते हैं |