Paras Defence share price target, 2022, 2025, 2030, पारस डिफेन्स शेयर प्राइस टारगेट
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (पीडीएसटी) एक निजी क्षेत्र की कंपनी है जो मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग उत्पादों और समाधानों के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण में लगी हुई है। | आज के इस पोस्ट में हम technical analysis और कंपनी के financials के आधार पर पता करेंगे की आने वाले short term और long term में paras defence का share price कहा तक जा सकता है |
Paras Defence Share Price Target for 2022, 2025, 2030

Technical analysis के द्वारा किसी भी share का short term target निकालने के कई तरीके हैं परन्तु यहाँ हम moving average , stock chart reading और price based action से तय करेंगे कि paras defence के share का next target क्या होगा ?
About Company (के बारे में)
Paras defence चार प्रमुख क्षेत्रों – डिफेंस एंड स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस के जरूरतों को पूरा करती है।
कंपनी भारत की स्वदेशी रूप से डिज़ाइन की गई विकसित और निर्मित’ (“आईडीडीएम”) श्रेणी की निजी क्षेत्र की बेहरतरीन कंपनियों में से एक है जो विभिन्न रक्षा क्षेत्रों से जुड़े कार्यों को पूरा करती है। यह भारत की एक मात्र कंपनी है जो large size optics और अन्तरिक्ष से जुड़े उपकरणों को तैयार करती है |
Paras Defence Share Price Target 2022 for Short term (छोटी अवधि के लिए)
25 oct 2021 को पारस डिफेन्स के शेयर ने 1258 का high लगाया था उसके बाद शेयर में धीरे – धीरे गिरकर support जोन के पास पहुच चूका है | अभी इस शेयर के लिए 660 का जोन एक resistance लेवल है और यह शेयर इस के पास trade कर रहा है अगर यह शेयर इस लेवल को निकल कर कुछ दिन इसके ऊपर trade करता है तो इसमें अच्छी तेजी आनी चाहिए |
support and resistance level
660 के resistance के ऊपर शेयर का पहला target 712 का होगा, उसके बाद दूसरा target 790 का और तीसरा target 880 का जो साल 2022 के अंत तक हासिल हो सकता है |
अगर support की बात करें तो अगर यह शेयर 630 के निचे trade करना शुरू करता है तो फिर यह 560 के लेवल तक पहुच सकता है |
Paras Defence Share financials
पारस डिफेन्स का 45% revenue, Defence और Space optics के सेगमेंट से आता है |
Defence Electronics & EMP Solutions से 28.5% और Heavy Engineering सेगमेंट से कंपनी का 26% का revenue आता है |
जून, 2021 तक कंपनी के पास 305 करोड़ (121 करोड़ भारत सरकार की संस्थाओं से) रुपये के ऑर्डर थे।
वर्तमान में कंपनी 168 के PE पर trade कर रही है |
कंपनी मुनाफा कमा रही है लेकिन अभी devidend नहीं दे रही है , बल्कि कंपनी के विस्तार में लगा रही है |
पिछले 3 सालों से कंपनी equity पे 11% का return दे रही है |
कंपनी का मार्केट कैप ₹ 2,531 Cr. है |
sep 2021 के अनुसार कंपनी पर 102 करोड का क़र्ज़ है और रिज़र्व की बात करें तो 320 करोड का रिज़र्व पड़ा है |
कंपनी के प्रमोटर के पास कंपनी की 58.94% holding हैं |
Paras Defence Share Price Target 2025 (लम्बी अवधि में) :-
पारस डिफेन्स एक अच्छी कंपनी लग रही है जिनका कारोबार यूनिक है, कंपनी के बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिसे बनाने वाली यह कंपनी भारत की इकलौती कंपनी है | कंपनी का order बुक भी अच्छा है | अभी कंपनी भले ही कम मुनाफा कमा रही लेकिन आने वाले सालों में कंपनी अच्छा मुनाफा दे सकती है |
Paras Defence Share Price Target 2025 की बात करें तो ये शेयर 1120 और 1200 के target price तक पहुच सकता है , हमने यहाँ सिर्फ 20% की कंपनी growth से target का अनुमान लगाया है |
important points to grow a company (कंपनी के बढ़ने के लिए मुख्य बिंदु)
किसी भी शेयर के लिए लम्बी अवधि का target निकलना पूरी तरह से कंपनी के फंडामेंटल्स पर निर्भर करती है |
- यह इस बात पर निर्भर करती है की अगर कंपनी manufacturing में है तो उसकी sale साल दर साल घट रही है या बढ़ रही है |
- कंपनी पर कितना क़र्ज़ है वह कम्पनी अपने क़र्ज़ को दे पा रही है या नहीं ?
- कंपनी अपने पैसे पर काम कर रही है या पूरी तरह से पब्लिक और बैंक के पैसे पर काम कर रही है |
- कम्पनी के पास कितना रिज़र्व है , साल दर साल कंपनी का रिज़र्व घट रहा है या बढ़ रहा है |
- बाज़ार में कंपनी को अपने competitor से कितना कम्पटीशन मिल रहा है , इसके लिए कंपनी के पास भविष्य के लिए कोई प्लान है या नहीं |
- भविष्य में बने रहने के लिए कंपनी समय – समय पर अपने नए प्रोडक्ट्स ला रही है या नहीं |
- इन सभी पैरामीटर के बाद भी कंपनी कितना मुनाफा कम रही है, और साल दर साल किस ratio से बढ़ रही है |
यह सभी कुछ अहम points हैं जिनके आधार पर कंपनी के long term टारगेट निकाले जाते हैं |
इन सब पैरामीटर को देखे तो Paras Defence Share Price Target 2025 में अच्छी growth मिल सकती है | क्योकि कंपनी के पास Electric Vehicle एक मजबूत सेगमेंट है काम करने के लिए, जो भविष्य में इस शेयर के लिए एक game changer साबित हो सकता है |
Manufacturing Facilities (निर्माण सुविधाएं)
कंपनी की महाराष्ट्र में दो विनिर्माण सुविधाएं हैं, जो नवी मुंबई में नेरुल और ठाणे में अंबरनाथ में स्थित हैं, जिसमें 400 से अधिक कार्यबल कार्यरत हैं और डिजाइनिंग से लेकर छोटे से बड़े सिस्टम को चालू करने तक टर्नकी समाधान प्रदान करने की क्षमता रखते हैं।

Exports (निर्यात)
पारस डिफेन्स को अपने रक्षा से जुड़े उत्पाद केवल 42 देशों को बेचने की स्वीकृति हैं। सके अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों में एडवांस्ड मैकेनिकल एंड ऑप्टिकल सिस्टम्स (एएमओएस), बेल्जियम, चबन (इज़राइल), ताए यंग ऑप्टिक्स कंपनी लिमिटेड (दक्षिण कोरिया) और ग्रीन ऑप्टिक्स (दक्षिण कोरिया) शामिल हैं।
Paras Defence Share Price Target 2030 (अत्यधिक लम्बी अवधि में)
पारस डिफेन्स सभी पैरामीटर्स पर एक दमदार कंपनी लग रही है , आने वाले समय में अगर कंपनी के results अच्छे आते हैं तो पारस डिफेन्स के शेयर में भी मजबूती आयगी , इस तरह यह शेयर 2030 तक बढ़कर 3000 तक पहुच जाना चाहिए |
FAQ (प्रश्न- उत्तर)
पारस डिफेन्स कंपनी क्या करती है ?
कंपनी रक्षा, अन्तरिक्ष इंजीनियरिंग उत्पादों और समाधानों के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण में लगी हुई है |
क्या पारस डिफेन्स एक good इन्वेस्टमेंट है ?
हलाकि कंपनी ने 3 सालों से अच्छा return नहीं दिया है न ही कंपनी डिविडेंड दे रही है , लेकिन भविष्य के के कंपनी अच्छी लग रही है |
Disclaimer : – इस शेयर पर यह हमारी निजी राय है जिसे हमने अपने analysis के आधार पर निकाला है, शेयर बाज़ार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद अवस्य लें |
इस लेख में प्रयोग हुवे इमेज पर हमारा कोई आधिकार नहीं है इसका source: tradingview.com है |