Multibagger Share : 2 साल में 13 रूपये का शेयर बढ़कर 640 रूपये तक पंहुचा

5
(1)

नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में पूरा विश्लेषण करने वाले हैं जिस शेयर की कीमत 2 साल पहले तक 13 रूपये हुवा करती थी, लेकिन आज उसकी कीमत बढ़कर 640 रूपये हो चुकी है| इस पोस्ट में हम शेयर के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ ही कंपनी कौन से business में है और कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं इस बात पर भी चर्चा करेंगे |

Waaree Renewables
Multibagger Share Waaree Renewables Technologies Ltd

Multibagger Share Waaree Renewables Technologies Ltd

Waaree Renewables Technologies  1999 से अक्षय ऊर्जा स्रोतों (renewable energy sources) के माध्यम से बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है और इस संबंध में परामर्श सेवाएं भी प्रदान करती है।

कंपनी का नाम जुलाई 2021 में ‘संगम रिन्यूएबल लिमिटेड’ से बदलकर ‘वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड’ कर दिया गया।

Company Overview

Company NameWaaree Renewables Technologies Ltd  
  
Company Websitewaaree.com
  
Market Cap (Cr.)₹  1,335 Cr
  
52 W High / Low₹ 665 / 278
  
Stock P/E26.8
  
Book Value₹ 22.7
  
P/B (Price to Book Value)28.3
  
Face Value₹ 10.0
  
ROCE26.4 %
  
ROE33.6%
  
Dividend Yield 0.08%
  

Business Overview:

कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस है, जिसका प्राथमिक फोकस सोलर पंप, सोलर पार्क, कैप्टिव कंजम्पशन, फ्लोटिंग सोलर और रूफटॉप सोलर है। यह फ्लोटिंग सोलर सॉल्यूशंस, रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस और ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट ईपीसी सॉल्यूशंस मुहैया कराता है।

Manufacturing Facilities

कंपनी का अपना ऊर्जा उत्पादन स्थल महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

Company के ग्राहक

कंपनी के ग्राहकों में आदित्य बिड़ला ग्रुप, भारत पेट्रोलियम, सेलो, लार्सन एंड टुब्रो, मुंबई मेट्रो एमएमआरडीए, मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमएसएल और अन्य शामिल हैं।

Company’s Fundamentals

  • अगर कंपनी में प्रमोटर के हिस्सेदारी की बात करें तो 2020 में प्रमोटर की हिस्सेदारी 71.52% थी जो अब बढ़कर 74.52% हो गयी है|
  • कंपनी में खुदरा निवेशको की हिस्सेदारी 25.49% के लगभग है |
  • कंपनी की इक्विटी बहुत ही छोटी सिर्फ 21 करोड़ की है जो निवेशको के लिए अच्छा है|
  • कंपनी का रिज़र्व और धीरे –धीरे बढ़ रहा है|
  • कुछ सालों पहले कंपनी पर बड़ा कर्ज था लेकिन कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम करती जा रही है और अभी कंपनी का क़र्ज़ control में है, कंपनी का debt to equity ratio 0.86 है |
  • कंपनी ने अपने कुछ फिक्स्ड एसेट बेचे हैं वर्तमान में कंपनी के पास 70 करोड़ रूपये का फिक्स्ड एसेट है |
  • कंपनी ने अलग से कोई निवेश नहीं कर रखा है |
  • शुरुवात में कंपनी का sales नहीं बढ़ रहा था लेकिन 2022 से पिछले 2 quarter से कंपनी के sales में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी है |
  • कंपनी का औसतन ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 25% के लगभग है जो अच्छा है |
  • कंपनी का Return on capital employed (ROCE) 26.4 % और return on equity (ROE) है जो अच्छा है |
  • कंपनी अपने ग्रूप इंडस्ट्री की तुलना में थोरे महंगे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही है |
  • कंपनी के शेयर की कीमत अपने book वैल्यू की तुलना में लगभग 10 गुने पर कारोबार कर रहा है |  

Youtube Video

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top