Most expensive shares in India : आज के इस लेख में हम देश के सबसे महंगे शेयर के बारे में बतलाने जा रहे हैं |
भारतीय शेयर बाज़ार में आपको 1 रूपये से सस्ते और 50,000 रूपये से महंगे शेयर भी मिल जायेगे | परन्तु शेयर के price को देखकर आप उस कंपनी के शेयर market cap और valuation का पता नहीं लगा सकते |
उदाहरण के लिए MRF जिसके एक शेयर की कीमत 77000 रूपये के लगभग है वो एक mid cap कंपनी है जबकि ITC जिसके एक शेयर की कीमत 300 रूपये के लगभग है एक large cap कंपनी है |
इसी प्रकार कंपनी के शेयर price से भी इसके valuation पर कोई फर्क नहीं पड़ता | एक महंगे शेयर प्राइस वाली कंपनी भी undervalued और एक सस्ते शेयर price वाली कंपनी भी overvalued हो सकती है | आइये देश के कुछ सबसे महगे शेयर के बारे में जानते हैं (Companies with highest share price in India)
Let’s discuss Most expensive share in India in Hindi (सबसे मंहगे शेयर)
MRF Ltd
Share Price – 77,603 Rupee

MRF भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है इसका नाम दुनिया के 20 सबसे बड़े टायर उत्पादक कंपनियों में शामिल है | MRF का पूरा नाम Madras Rubber Factory है | यह कंपनी 2 पहिया वाहनों से लेकर लड़ाकू विमानों तक के लिए टायर बनाती है | सबसे महंगे स्पेशल रेंज के टायरो के उत्पादन और निर्यात में भी ये भारत में सबसे आगे है |
अभी MRF का share price भारत में NSE और BSE पर listed सभी कंपनियों से ज्यादा है | (MRF – Highest share price in India)
MRF के शेयर का अभी तक का सबसे ऊँचा भाव 98,599 रूपये रहा है | (The all time high share price of MRF)
MRF के शेयर का price इतना ज्यादा होने का कारण है कि MRF ने अभी तक अपने शेयर का विभाजन नहीं किया है | इस समय MRF का फेस वैल्यू (Face Value) 10 है | 2012 में यह शेयर 10,000 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था और अब यह वहा से कई गुना बढ़ चूका है |
Honeywell Automation
Share Price – 40,141 Rupee

HAIL (Honeywell Automation in Limited) की शुरुवात 1987 में हुई थी | बाद में Tata group और Honeywell ने साथ मिलकर , कंपनी का नाम बदल कर Tata honeywell ltd कर दिया | दोनों ग्रुप ने 39.54% की हिस्सेदारी अपने पास रखी | बाद में 2004 में Honeywell Asia pacific ने tata group इस हिस्सेदारी इसमें से खरीद ली और इस कंपनी का नाम बदल कर Honeywell Automation India Ltd. कर दिया |
यह कंपनी एक खास प्रकार के इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (integrated automation and software solutions besides process solutions and building solutions) बनाने में मार्केट लीडर है | यह कंपनी बहुत सारे अलग – अलग सेगमेंट में अपनी सेवाए देती है जैसे – Process solutions, Building solutions, Building controls, Home comfort controls. Global Manufacturing segment & Global engineering service segments
इसके अलावे HAIL अलग- अलग इंडस्ट्री Oil & Gas, Chemical/ Petrochemical, Metals & mining, Infrastructure, Commercial construction and Residential, Education, Airports, Transport, Aerospace, Defence, Medical, Power इत्यादि में अपनी सेवाए देती है |
Honeywell International Inc. USA, 75% की होल्डिंग के साथ HAIL की मुख्य holding company है |
Page Industries
Share Price – 32,981 Rupee

पेज इंडस्ट्रीज की स्थान्पना १९९५ में हुई थी | यह कंपनी भारत में कपडे के कारोबार में हैं और मुख्य रूप से inner wear (कच्छे, बनियान), loungewear (पायजामा, निक्कर इत्यादि), socks (मौजे) बनाती है | Page इंडस्ट्रीज का करार (license of manufacturing, distribution and marketing) विदेशी कंपनी Jockey International के साथ है और यह कंपनी जॉकी ब्रांड के नाम से अपने products बेचती है | इसके products भारत और उसके कुछ सीमावर्ती देशो में काफी प्रचलित हैं |
इसके अलावे Page Industries का का करार Speedo International के साथ भी है जिसके तहत कंपनी speedo brand के नाम से अपने products की manufacturing, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है |
Jockey इस कंपनी का मुख्य ब्रांड हैं और कंपनी innerwear segment में मार्केट लीडर है | पिछले कुछ सालो में कंपनी ने अपने निवेशको को कई गुना return देकर मालामाल कर दिया है | और पिछले 10 सालो में कंपनी % से ज्यादा का return देकर एक multi bagger company साबित हुई है |
Shree Cements
Share Price – 26,548 Rupee

श्री सीमेंट देश की एक सीमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनी है | यह कंपनी बड़े पैमाने पर सीमेंट और उससे जुड़े products को बनाती है और बेचती है | इसकी स्थापना राजस्थान के अजमेर जिले में सन 1979 में हुई थी | यह कंपनी उतरी भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है |
इसके अलावे यह कंपनी power कारोबार में भी है और यह shree power और shree Mega power के नामे से बिजली बनाती और बेचती है | इस कंपनी के बारे में कहा जाता है की यह कंपनी सीमेंट बनाने में सबसे कम पर्यावरण को दूषित करती है |
3M India
Share Price – 23,693 Rupee

3M India, अमेरिकन कंपनी 3M USA की एक सब्सिडियरी कंपनी है | 3M USA की इसमें 75% की हिस्सेदारी है | यह कंपनी मुख्य रूप से इन SEGMENT में कारोबार करती है – Safety & Industrial , Transportation & Electronics, Health Care and Consumer . कंपनी के मुख्य उत्पादक प्लांट अहमदाबादः, बंगलौर और पुणे में स्थित है | कम्पनी का मुख्य R&D CENTER (रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर) बंगलोर में स्थित है |
The Yamuna Syndicate LTD
Share Price – 19,989 Rupee

YAMUNA SYNDICATE बहुत से कारोबार में लिप्त है यह कंपनी मुख्य रूप से tractor के trading & marketing में, industrial lubes, automotive, batteries, electrical, (उर्वरक और कीटनाशक)pesticides & fertilizers, (चीनी) sugar इत्यादि का कारोबार करती है | इसके अलावे यह कंपनी पेट्रोल पंप भी चलाती है | इसकी स्थापना 1954 में यमुना नगर में हुई थी |
Tasty Bite Eatables
Share Price – 16,589 Rupee

यह कंपनी मुख्य रूप से प्रोसेसिंग फ़ूड के व्यापर में शामिल है | इस कंपनी के मुख्य products tasty bite rice, noodles, entrees इत्यादि हैं | यह कंपनी tasty bite ब्रांड के अंतर्गत अपने products बेचती है |
Nestle India
Share Price – 18,168 Rupee

नेस्ले इंडिया, Nestle SA स्विट्जरलैंड की एक सहायक कंपनी है । जो दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय पदार्थ (food and beverage) निर्माता कंपनी है । नेस्ले इंडिया की स्थापना 1956 में हुई थी नेस्ले इंडिया के 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और अलग-अलग शहरों में चार ऑफिस हैं । इस कंपनी के कुछ बेहद चर्चित उत्पाद हैं मैगी, नेस्कैफे कॉफी, किटकैट, मंच, मिल्कीबार इत्यादि । 2021 तक नेस्ले को अपना प्रसिद्ध उत्पाद मेगी को बेचते हुए 38 साल हो जाएंगे ।
Abbott India
Share Price – 18,291 Rupee

Abbot India देश की एक Pharmaceutical and Drugs की कंपनी है | यह Abbot Laboratories की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो women’s health, gastroenterology, cardiology, metabolic disorders, and primary care इत्यादि सेगमेंट में बेहतरीन गुणवत्ता वाली दवाइया तैयार करती है |
Bosch
Share Price – 14,311 Rupee

Bosch एक जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी Robert Bosch (Bosch Group) की एक सहायक कंपनी है जिसकी पहुच automotive technology, industrial technology, consumer goods and energy और building technology इत्यादि सेक्टर्स में है | यह मुख्यत: diesel and gasoline fuel injection systems, , industrial equipment, electrical power tools, security systems and industrial and consumer energy इत्यादि सेग्मेंट्स में उपयोग होने वाले products का निर्माण करती है |
Bosch Group की इसमें 70% की हिस्सेदारी है |
List of top 10 companies with highest share price in India
Share Name | Price (In Rupee) | Market Cap |
MRF | 77,603 | 32,904 Cr |
Honeywell Automation India | 40,141 | 35,484 Cr. |
Page Industries | 32,981 | 36,773 |
Shree Cements | 26,548 | 95,785 Cr |
3M India | 23,693 | 26,702 Cr |
Yamuna Syndicate Ltd | 19,989 | 614 Cr |
Tasty Bite Eatables | 16,589 | 4,257 Cr |
Nestle India | 18,168 | 175,166 Cr |
Abbott India | 18,291 | 38,868 Cr |
Bosch | 14,311 | 42,208 Cr |
क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा शेयर कौन सा है (What is most Expensive share in the world) ?
उत्तर – दुनिया का सबसे मंहगा शेयर , सबसे बड़े अमेरिकन इन्वेस्टर Warren Buffet की कंपनी Berkshire Hathaway का है जिसके एक शेयर की कीमत 4,32,900 डॉलर है | यानि Berkshire Hathaway के एक share की कीमत भारतीय रूपये में 3,20,34,600 रूपये के लगभग है |