HDFC Life Share Price target: HDFC Life इन्श्योरेन्स क्षेत्र मे कारोबार करने वाली HDFC ग्रुप की कंपनी है | आज के इस पोस्ट में हम technical analysis के आधार पर पता करेंगे की आने वाले short term में इसका share price कहा तक जा सकता है |
Technical analysis के द्वारा किसी भी share का short term target निकालने के कई तरीके हैं परन्तु यहाँ हम moving average , stock chart reading और price based action से तय करेंगे कि HDFC Life के share का next target क्या होगा ?
HDFC Life Share price target in 2022-2023
Moving Average level –
यहाँ हमने 200 Day, 100 day और 50 day, simple moving average का प्रयोग किया है अभी HDFC Life share price , daily chart par सभी moving average के ऊपर ट्रेड कर रहा है | यह शेयर अपने all time high के आसपास ट्रैड कर रहा है | इसका 200 और 100 day moving average 685 के नजदीक है जो की एक सपोर्ट लेवल है
Note:- आप अपनी सुविधा अनुसार Exponential Moving Average का प्रयोग कर सकते हैं दोनों moving average में कुछ points का अंतर रहता है |
HDFC Life Share in short term direction (छोटी अवधि में) :-

HDFC Life के शेयर को अगर आप चार्ट पर देखेंगे तो आपको पता चलेगा यह शेयर 9 महीनों से एक रेंज मे ट्रैड कर रहा है | नीचे यह स्टॉक जब भी 640-650 के रेंज मे जाता है तो इसमे खरीदारी शुरू हो जाती है और और ऊपर यह शेयर 750 के लेवल को नहीं निकाल पा रहा है | 750 के इस लेवल को यह स्टॉक 4 बार टेस्ट कर चुका है और वह से resistance ले के वापस आ गया है | परंतु अगर इस बार आप पिछले 2 सप्ताह की candle को देखेंगे तो आपको पता चलेगा इसमे strong volume के साथ buying आई है और इस बार यह शेयर 750 के लेवल के आस पास ट्रैड कर रहा है | अगर यह स्टॉक इस resistance को निकाल लेता है तो इसमे एक तगड़ी तेजी की संभावना है | या अगर यह स्टॉक फिर से इस resistance को नहीं निकाल पता है तो फिर से स्टॉक उसी range मे ट्रैड करता रहेगा |
HDFC Life stock resistance level :
अगर हम resistance की बात करे तो HDFC Life का शेयर अपने reistance के पास ट्रैड कर रहा है अभी यह स्टॉक 737 के पास ट्रैड कर रहा है और 750 का लेवल इसके लिए एक resistance है अगर यह स्टॉक इस resistance को निकलता है तो इस शेयर मे ऊपर के लेवल देखें को मिलेंगे |
HDFC Life stock support level :
फिलहाल यह स्टॉक 728 के लेवल पर सपोर्ट लेने का प्रयास कर रहा है दो week की लगातार तेजी की बाद यह शेयर 728 और 750 के रेंज मे रुक हुआ है अगर किसी कारण से यह शेयर इस सपोर्ट को तोड़ता है तो फिर अगला सपोर्ट इसके लिए 650 का होगा जो की इस शेयर के लिए एक स्ट्रॉंग support है जिसे यह स्टॉक 9 महीने से hold कर रहा है |
HDFC Life का शेयर कहा तक जायेगा ( Next Target for HDFC Life share) :-
अगर हम HDFC Life के share के target की बात करे तो यह शेयर जिस तरफ range को break करेगा उस तरफ कम से कम 100 points की तेजी आनी चाहिए | और वर्तमान मे यह शेयर अपने range के upper साइड मे ट्रैड कर रहा है और जिस तरह से इस स्टॉक मे तेजी आई है इससे लग रहा है की यह शेयर इस बार 750 के लेवल को ब्रेक करके नया लाइफ टाइम high बनाएगा |
या फिर अगर यह शेयर 750 ले लेवल से resistance लेके नीचे की तरफ आता है तो फिर से यह 650 के लेवल पर आके सपोर्ट लेगा | अगर आपको यह शेयर इस लेवल मे मिलता है तो छोटे से stop loss के साथ एक बार buying करने की सोच सकते हैं या अगर यह शेयर 750 के लेवल को strong volume के साथ ब्रेक करता है तो पहला टारगेट 850 का होगा | इसके ऊपर अगर शेयर निकलता है तो दूसरा टारगेट 900 का होगा |
HDFC Life के share से जुड़े प्रश्न – उत्तर (FAQ) :-
प्रश्न : क्या हम HDFC Life के शेयर में short term के लिए swing trading कर सकते है ?
उत्तर : हां, बिल्कुल HDFC Life के शेयर एक liquid शेयर है और ये निफ्टी 50 का शेयर है इसमें अगर आप ट्रेंड analysis कर सकते है तो आप इसमें अवस्य swing trading कर सकते हैं |
प्रश्न : क्या HDFC Life का share Options Trading के लिए उपूक्त है ?
उत्तर : HDFC Life Nifty 50 का शेयर है और इसके Options liquids होते हैं इसलिए आप इसमें trading कर सकते हैं |
“HDFC Life Share price target in 2022-2023” यह लेख आपको कैसा लगा , इसे शेयर जरुर करे और निचे कमेंट सेक्शन में अपने कीमती सुझाव अवस्य दें |
Disclaimer : – 1. इस लेख को को लिखते समय शेयर का भाव 738 के आसपास है इस शेयर के price level भविष्य में बदल सकते हैं |
2. इस लेख में प्रयोग हुवे शेयर पर हमने जानकारी देने का प्रयास किया है हम आपको इसमें निवेश या trading करने के सलाह नहीं दे रहे, फिर भी अगर आप इसे खरीदना या बेचना चाहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद अवस्य ले |
3. इस लेख में प्रयोग हुवे इमेज पर हमारा कोई आधिकार नहीं है इसका source: tradingview.com है |