,
Top FMCG companies in India : इस लेख में हम आपको भारत के best FMCG कंपनियों के बारे में बतलाने जा रहे है | आएये पहले जानते हैं fmcg का क्या मतलब क्या होता है |
Fmcg full form – fast moving consumer goods
FMCG (fast moving consumer goods) का मतलब होता है वैसे उत्पाद (products) जिन्हें हम प्रतिदिन अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में उपयोग करते हैं जैसे खाद्य पदार्थ, तेल , साबुन, शैम्पू, क्रीम, और रोजाना घर में उपयोग होने वाली अन्य वस्तुए इत्यादि |
भारत में FMCG सेक्टर (Fmcg sector in India) भारत का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है जो मुख्यत: तीन भागो में बटा हुआ है –
खाद्य और पेय पदार्थ (Food and beverages) – FMCG क्षेत्र में इसकी हिस्सेदारी 19 % है |
स्वास्थ्य सम्बंधित उत्पाद (Healthcare) – स्वास्थ्य से सम्बंधित वस्तुओ की इसकी हिस्सेदारी FMCG क्षेत्र में लगभग 31% है |
घरेलू और व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुऐ (Household and Personal care) – घरेलु और व्यक्तिगत प्रयोग में होने वाले वस्तुओ की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा लगभग 50% के आसपास है |
List of top FMCG Companies in India 2021-2022 in Hindi , Best fmcg stocks
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) HUL

यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी एफएमसीजी कंपनियों (Top FMCG Companies) में से एक है यह इंग्लैंड की कंपनी Unilever की एक सहायक कंपनी है । हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले अधिकतर सामान इसी कंपनी के बने होते हैं जैसे साबुन , टूथपेस्ट ,तेल , डिटर्जेंट इत्यादि । यह कंपनी इतनी पुरानी है की 2021 में इस कंपनी को शुरू हुए 88 साल हो जायेंगे । देश की लगभग आधी आबादी इस कंपनी के उत्पाद का उपयोग करती है । इसके प्रमुख प्रोडक्ट- Lux, Lifebuoy ,Surf Excel, Fair & Lovely cream , Sunsilk shampoo इत्यादि हैं ।

हिंदुस्तान युनिलेवर के चर्चित उत्पाद
ITC Ltd

ITC (Indian Tobacco Company) , अलग –अलग व्यवसाय में कार्यरत भारत की अग्रणी कंपनियों (Leading fmcg companies in India) में से एक है । आईटीसी की स्थापना 1990 में Imperial tobacco company India Limited के नाम से हुई । शुरुआत में या एक सिगरेट बनाने वाली कंपनी हुआ करती थी लेकिन बाद में यह कंपनी अपने कारोबार को अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- FMCG products , Hotel, Paper Board , packaging, Agri business और IT (Information Technology) इत्यादि में विकसित करती चली गई ।
आईटीसी (ITC) के कुछ प्रमुख सिगरेट उत्पाद- Wills Navy cut cigarate, Gold flake king , Gold flake premium light, Gold flake super इत्यादि हैं । सिगरेट के अलावे आईटीसी के दूसरे प्रमुख उत्पाद – आशीर्वाद आटा , candyman, Bingo, Yippie, John Player, Classmate इत्यादि हैं ।

ITC के चर्चित उत्पाद
Best FMCG Companies in India 2021-2022
नेस्ले इंडिया (Nestle India)

नेस्ले इंडिया, Nestle SA स्विट्जरलैंड की एक सहायक कंपनी है । जो दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय पदार्थ (food and beverage) निर्माता कंपनी है । नेस्ले इंडिया की स्थापना 1956 में हुई थी नेस्ले इंडिया के 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और अलग-अलग शहरों में चार ऑफिस हैं । इस कंपनी के कुछ बेहद चर्चित उत्पाद हैं मैगी, नेस्कैफे कॉफी, किटकैट, मंच, मिल्कीबार इत्यादि । 2021 तक नेस्ले को अपना प्रसिद्ध उत्पाद मेगी को बेचते हुए 38 साल हो जाएंगे ।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries)

ब्रिटानिया देश के सबसे पुरानी खाद्य पदार्थ निर्माता कंपनियों में से एक हैं | इसकी स्थापना 1892 में कोलकाता में हुई थी | इसके उत्पाद 50 लाख से ज्यादा दुकानों में बिकते हैं | देश के आधे से ज्यादा घरो में इसके उत्पाद उपयोग किये जाते हैं | भारत के अलावे 60 अन्य देशो में इसके उत्पाद बिकते हैं | यह कंपनी मुख्य्त: बिस्कुट, बेकरी प्रोडक्ट्स, dairy प्रोडक्ट्स इत्यादि में कार्यरत है |

इमामी लिमिटेड (Emami Limited)

Emami भारत के सबसे तेजी से ग्रो करने वाले FMCG कंपनियों में एक है यह कंपनी ज्यादातर स्वास्थ्य और पर्सनल केयर में उपयोग होने वाले उत्पाद (प्रोडक्ट) बनाती है |
यह कंपनी 1974 में Mr RS Agarwal and Mr RS Goenka के द्वारा स्थापित की गयी थी इस कंपनी के ज्यादातर उत्पाद आयुर्वेदिक होते हैं इसके ३०० से ज्यादा आयुर्वेदिक उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध हैं इसके कुछ बेहद चर्चित उत्पादों के नाम हैं – बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम, मेंथो प्लस बाम, फास्ट रिलीफ, केश किंग इत्यादि |
इसके उत्पाद 60 से ज्यादा देशो में बिकते हैं एक अनुमान के तहत हर एक सेकंड में इमामी के लगभग 121 प्रोडक्ट बिकते हैं | इसके पास 3200 डिस्ट्रीब्यूटरओं का एक मजबूत नेटवर्क है जिसके द्वारा इसके products लगभग 45 लाख दुकानों में बिकते हैं |

Best FMCG Companies in India 2021-2022
डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Ltd)

डाबर इंडिया भारत के सबसे बेहतरीन FMCG कंपनियों में से एक हैं जो अपने गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं यह कंपनी भारतीय बाज़ार में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक मानी जाती है जो लगभग 132 सालो से अपना कारोबार कर रही है |
डाबर की स्थापना 1884 में हुई थी और 1896 में कंपनी ने अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था |
इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक और नेचुरल healthcare कंपनी के रूप में आता है |
डाबर इंडिया के 250 से ज्यादा हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद (products) बाज़ार में उपलब्ध हैं | डाबर ने अपने सभी products को 5 अलग – अलग विभागों में बाट रखा है
जिसमे डाबर नामक ब्रांड के अन्दर नेचुरल healthcare से सम्बंधित products आते हैं |
Vatika के अन्दर पर्सनल केयर से सम्बंधित products आते हैं जैसे वाटिका शैम्पू |
पाचन संबंधी products के लिए हाजमोला उनका एक बहुचर्चित नाम है |
फलो के रस और पैय पदार्थ के लिए Real उनका एक फेमस ब्रांड हैं |
सौन्दर्य और त्वचा संबंधी जरूरतों के लिए जो products आते है वे Fem नाम के ब्रांड से चर्चित हैं |
इनकी पहुच 100 से ज्यादा देशो में है इसके products लगभग 60 लाख दुकानों में बिकते हैं इनका विस्तार शहर और गाँव दोनों जगह के बाजारों पर हैं |

मेरिको लिमिटेड (Marico Ltd.)

यह कंपनी 1990 में स्थापित हुई थी शुरुवाती दौर में इसने अपना कारोबार नारियल और रिफाइंड खाद्य तेल से शुरु किया और बाद में ये और उत्पाद बनाने लगी | इस कंपनी को सबसे ज्यादा प्रसिधी इसके दो चर्चित ब्रांड सफोला (Saffola) और पैराशूट (Parachute) से मिली | इस कंपनी की 90% आय इन्ही दोनों ब्रांड से आती हैं | पैराशूट के अंतर्गत बालो में लगाने वाले नारियल तेल आते हैं जबकि सफोला के अंतर्गत रिफाइंड खाद्य तेल आते हैं |

मेरिको के चर्चित उत्पाद
ऊपर दी गयी कंपनिया भारत की best fmcg कंपनिया है | ( Best FMCG Companies in India 2021- 2022 )