Elon Musk buy twitter: लम्बी खिचातानी के बाद आखिरकार Elon musk ने Twitter को खरीद ही लिया, अब वे ट्विटर के नए मालिक हैं
उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में ख़रीदा है
इतनी बड़ी price पर खरीदने के बाद ट्विटर के एक share की कीमत 54.20 डॉलर लगाई गई है
कुछ समय पहले ही musk ने ट्विटर के सामने यह ऑफर दिया था और तब से, कंपनी पर इस डील को मानने के लिए दबाव बना रहे थे

पिछले महीने ही Elon ने ट्विटर में 9.2 % की हिस्सेदारी खरीदी थी और तब से वे बाकी की बची हिस्सेदारी भी खरीदना चाहते थे |
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर इंसान होने के साथ- साथ इलेक्ट्रिक वहां बनाने वाली कंपनी Tesla , और राकेट बनाने वाली कंपनी Spacex के मालिक भी हैं
कुछ दिन पहले उन्होंने बताया के ट्विटर खरीदने के लिए उन्होंने 46.5 अरब डॉलर का इंतजाम कर लिया है
इतनी बड़ी रकम वे अपने वाहन कंपनी Tesla की कुछ हिस्सेदारी बेचकर जुटाएंगे, और बाकी के बचे पैसे Morgan Stanley और दुसरे बैंक फाइनेंस करेंगे |
Elon musk के अनुसार 46.5 अरब डॉलर के फंड में करीब 33.5 अरब डॉलर उन्होंने अपने तरफ से लगाए हैं
जिसमे 21 अरब डॉलर के शेयर और 12.5 अरब डॉलर का मार्जिन लोन शामिल है
बाकि के बचे 13 अरब डॉलर की रकम मार्गन स्टैनली और दुसरे बैंक देने के लिए तैयार हैं |
Twitter को खरीदने के पीछे का कारण उन्होंने बताया की ट्विटर अपने मंच से लोगो को बोलने की पूरी आजादी नहीं दे रहा है और वे इसमें कुछ बदलाव चाहते हैं |