Brokerage report : हमेशा कोई न कोई शेयर brokerage के राडार पर रहता है इस बार उनके राडार पर जो शेयर आये हैं वो हैं Reliance, ICICI SECURITIES और NYKAA
आइये जानते हैं इन शेयर पर दिग्गज brokerage हाउस की राय खरीदारी करें या बेचे या होल्ड करें
Brokerage report on RELIANCE, ICICI SECURITIES और NYKAA

Reliance पर मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ खरीदारी की राय दी है
उन्होंने कहा कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से काम कर रही है। ये Hydrogen एनर्जी में दूसरे के मुकाबले आगे चल रही है
भविष्य में कंपनी को हाइड्रोजन सेगमेंट अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और आने वाले समय में कंपनी को Hydrogen कारोबार से 25 अरब डॉलर तक की आय आ सकती है
उन्होंने रिलायंस के शेयर का target 2,926 रुपये से बढ़ाकर 3,253 रुपये प्रति शेयर कर दिया है
ICICI SECURITIES पर CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ शेयर का target 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये प्रति शेयर कर दिया है
उन्होंने कहा Q4 में कंपनी के प्रदर्शन में दबाव नजर आया है साथ ही ब्रोकरेज वॉल्यूम में लगातार गिरावट जारी है
NYKAA के शेयर पर मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 2040 रुपये का target सेट किया है
उनका कहना है कंपनी ने Aveda के साथ Prestige Salons लॉन्च के लिए करार किया है जो रिटेल फूटप्रिंट बढाने के लिए कम्पनी के लिए positive साबित होगी