BharatPe scam: देश की जानी- मानी कंपनी Bharatpe में सबसे ज्यादा निवेश करने वाली अमेरिकी वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइया कैपिटल ने bharatpe में हुवे फर्जीवाड़े का मामला फिर से उठा दिया है
फर्म ने कहा Bharatpe में हुई किसी भी फर्जीवाड़े को बर्दास्त नहीं किया जायेगा , और इसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी

सिकोया capital ने अपने ब्लॉग में लिखा है हाल ही में कुछ पोर्टफोलियो फाउंडर्स के खिलाफ जांच चल रही है। इनपर घोटाला करने का शक है
सिकोइया ने ये भी लिखा है कि ये आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं
हालांकि sikoya ने ब्लॉग में सीधे तौर पर Bharatpe का नाम नहीं लिखा है
सिकोइया ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, “हमने हमेशा फाउंडर्स को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया है, इसके बावजूद हमने कुछ ऐसे उदाहरण मिले हैं जिनका हम विरोध करते हैं
ब्लॉग में आगे लिखा है हम चाहते हैं कि सिर्फ वैल्यू नहीं बल्कि स्थायित्व के लिहाज से भी बड़ी कंपनियां बने
और यह तभी हो सकता है जब वैल्यू मजबूत हों और गवर्नेंस सख्त
जानकारी के लिए बता दें अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर BharatPe में scam करने का आरोप लग चुका है