आज के समय में Affiliate Marketing काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता की Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से बताएँगे और इससे जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब आसान भाषा में देंगे, और इस पोस्ट के अंत तक आप पूरी तरह से जान जायेंगे की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है की इससे आप घर बैठे काम कर सकते हैं और हर महीने ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं वो भी आसन तरीके से |
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing एक तरीका है जिसमे आप किसी कंपनी के product या सर्विसेज के बारे में दुसरे लोगो को बताते हैं और अगर वे उस कंपनी का कोई product या सर्विस लेते हैं तो बदले में कंपनी आपको कुछ commission देती है, ये सभी चीजे ऑनलाइन होती हैं |
आइये इसे उदाहरण से समझते है, मानिए कोई एक कपडे का दुकानदार है और वो आपके कहता है तुम मेरे product के बारे में लोगो को बताओ, और जितने लोग तुम्हारे बताने के बाद मुझसे सामान खरीदेंगे, मैं हर खरीद पर तुम्हे commission के रूप में कुछ रूपये दूंगा |
बस यही एफिलिएट मार्केटिंग हैं और जो commission आपको मिल रहा है वो affiliate कहलाता है|
आज के समय में लगभग सभी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) उप्दब्ध हैं | और आप उन प्रोग्राम से जुड़ कर पैसे को कमा सकते हैं कंपनियों से जुड़ने की यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान होता है|
आपको जानकारी के लिए बता दे हर कंपनियों का एफिलिएट का कमीशन अलग-अलग होता है जैसे अमेरिकी कंपनी अमेज़न (Amazon India) आपको 5 से 10% तक का ही कमीशन देती है|
वही अगर आप Click Bank जैसे दूसरी कंपनियों के साथ एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से जुड़ते हैं तो आपको 50-70 % तक का कमीशन मिल सकता है|
अब आप सोच रहे होंगे क्यों न amazon की जगह click bank से जुड़ा है, लेकिन amazon पर रोजमर्रा में उपयोग होने वाली चीजे मिलती हैं जिसे आप आसानी से प्रमोट कर सकते हैं वही click bank के product को sell करना ज्यादा कठिन है इसलिए वो ज्यादा commission भी देता है|
Affiliate Marketing काम कैसे करता हैं?
Affiliate Marketing में काम करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Marketing Website पर जाकर अपना Account बनाना है।
उदाहरण के लिए जैसे आप amazon के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो आपको गूगल में Amazon Affiliate Program search कर के उसके लिंक पर जाकर अपना account बनाना पड़ेगा | (यह Amazon associate के नाम से भी हो सकता है |)
Account बनाने के बाद आपको एक unique id या code मिलता है जो आपके शेयर किये गए लिंक के साथ जुड़ा रहता है जिससे कंपनी आपके शेयर किये लिंक को track कर पाती है|
Account बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट पर उपलब्ध Product को promote (प्रचार) करना होगा है, मतलब आप उस Product के Link को अपने किसी social media Platform पर Share करेंगे।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका एक YouTube Channel है तो आप अपने YouTube Videos के Description में उस Product के Link को Share करते हैं तो फिर आपके Shared Link से जितने Log उस product को खरीदेंगे तो आपको बदले में Commission मिलेगा ।
यह Commission आपके Sell किये Products के ऊपर निर्भर रहता है कि उसका Selling Price क्या है| और यही को Affiliate Marketing कहलाता है।

Affiliate Marketing कैसे सीखें?
कुछ समय पहले तक एफिलिएट मार्केटिंग सीखना कठिन था लेकिन आज के समय में इसे सीखना बहुत आसन है क्योकि आपको सिखने के लिए बहुत से Resource मिल जायेगे|
जैसे की अगर आप video के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो YouTube पर आपको बहुत से Affiliate Marketing video मिल जायेंगे, इसके अलावे इन्टरनेट पर बहुत से अच्छे आर्टिकल भी उबलब्ध है जिसमे बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सिख सकते हैं |
ऊपर दिए गए तरीके से आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग करना सिख सकते हैं | उदाहरण के लिए फेमस Youtuber Satish K Videos ने अपने चैनल पर “Affiliate Marketing कैसे सीखें” की एक पूरी series उपलब्ध करा रखी है |
इसके अलावे अगर आप Affiliate Marketing paid course लेना चाहते हैं तो आप वो भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे | लेकिन मैं आपको सही लोगो के paid course लेने की सलाह दूंगा, क्योकि बहुत से ढग भी बाजार में घूम रहें हैं इसलिए सोच समझकर और पूरी रिसर्च और रिव्यु चेक कर ही paid course ख़रीदे|
Affiliate Marketing क्यों सीखना चाहिए?
अगर आप देखे तो आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी का जमाना है, लोग अधिकतर चीजे ऑनलाइन खरीद रहें हैं, इसी के चलते बहुत सी कंपनियों ने ऑनलाइन चीजे बेचना शुरू कर दिया है पहले सिर्फ amazon और Flipcart जैसे ही कुछ वेबसाइट थी लेकिन अब बहुत सी नहीं कंपनियां बाजार में आ चुकी हैं जिनके product को आप promote कर आसानी से Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
साथ ही आज के समय में बहुत से लोग social media platform पर अपना समय बिताते हैं और आप इस समय को एफिलिएट मार्केटिंग के product को promote करने में कर सकते हैं, अगर आपके पास अच्छी fan following है या कहें आप बहुत से लोगो से जुड़े हैं तो आप affiliate product को promote कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
इसके अलावा आपको Affiliate Marketing करने के लिए website या ब्लॉग बनाने की आवस्यकता नहीं है अगर आप के पास पहले से website है तो और भी अच्छा है आप वह product को promote कर सकते हैं अगर नहीं है तो सिर्फ social media platform के जरिये भी Affiliate Marketing की जा सकती है|
मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे करें?
यदि आपके पास लैपटॉप या pc नहीं है तो आप Affiliate Marketing मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं | जो भी काम आप लैपटॉप की मदद से करते हैं वे काम आप मोबाइल में भी कर सकते हैं| लेकिन लैपटॉप या pc से आपको काम करने में आसानी होती है वही पर मोबाइल से Affiliate Marketing करना थोडा मुश्किल होता है|
आपने सुना होगा बहुत से लोग आज मोबाइल से blogging भी कर रहें हैं तो उसकी तुलना में मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करना थोडा आसान ही है|
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं|
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
आज के समय में Affiliate Marketing passive income प्राप्त करने का एक बहुत ही फेमस तरीका हो गया है बहुत से लोग Affiliate Marketing से लाखों नहीं करोड़ो रूपये कमा रहें हैं, यदि आप भी Affiliate Marketing करके पैसे को कमाना चाहते हैं तो आपके पास fan following का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है यदि आपके पास अच्छी-खासी में ऑडियंस है तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे को कमा सकते हैं|
यदि आपके पास में ऑडियंस की कमी है तो आप YouTube channel से, व्हाट्सएप ग्रुप से, ब्लॉग बनाकर या फिर दुसरे social media platform पर अपनी ऑडियंस को एकत्रित कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है|
इन सबके अलावे अगर ऑडियंस नहीं है तब पर भी आप Google ads रन कर Affiliate Marketing करके पैसे को कमा सकते हैं|
नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिसके द्वारा आप Affiliate Marketing करके पैसे को कमा सकते हैं–
Website या Blog बनाकर
अगर आप की पहले से ही कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उसपे द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं , उदाहरण के लिए जिस product को आपको promote करना है अपने आर्टिकल में आप उस product के रिव्यु के बारे में लिख सकते हैं, और जब कोई आपके उस आर्टिकल को पड़ेगा और उसे उस product की रिव्यु सही लगेगी तो वह आपके दिए लिंक से खरीदारी करेगा और बदले में आपको आपका commission मिल जायेगा.|
YouTube Channel बनाकर
आज के समय में Affiliate Marketing करने का यह तरीका सबसे ज्यादा चलन में है, youtuber अपने YouTube चैनल पर video बनाते हैं और निचे दिए लिंक से किसी कंपनी के product या सर्विस को लेने के लिए कहते हैं, और उनके सब्सक्राइबर उनके एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर buying करते हैं, जिसके द्वारा भी पैसा बनता हैं|
आप अपने video के दौरान भी अपने सब्सक्राइबर को अपने किसी सर्विस देने के बदले में अपने एफिलिएट लिंक से buy करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं | इसके द्वारा भी बड़े- बड़े youtuber लाखों रूपये कमा रहें हैं|
WhatsApp Group बनाकर
WhatsApp ग्रुप के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहाँ पर आपको एक targeted ऑडियंस मिलती है, कहने का मतलब उस ग्रुप में खास कर वैसे लोग ही जुड़ेंगे जो उस ग्रुप के कंटेंट को चाहते हैं|
उदाहरण के लिए अगर आपने blog से सम्बंधित कोई ग्रुप बनाया है, तो आप hosting related, premium themes, plugins, seo tools जैसी सर्विस related एफिलिएट लिंक शेयर करेंगे तो आपकी ऑडियंस उस लिंक से जैसे ही buying करेगी, आपको उसका commission मिलना शुरू हो जायेगा|
Instagram Page बनाकर
अगर आप इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको एक इंस्टाग्राम पेज को बनाना होगा और उस पर हमेशा किसी एफिलिएट प्रोडक्ट का इमेज या उसके छोटे-छोटे वीडियो को अपलोड करते रहना पड़ेगा|
जैसे-जैसे आपके Instagram पर followers बढेंगे, लोग आपके product लिंक से खरीदारी करना शुरू करेंगे और धीरे- धीरे आपका commission बढ़ता चला जायेगा |
Instagram पर जायदा followers बढ़ने पर बड़ी कंपनिया आपको आपके product को promote करने के लिए भी कहेगी और इससे भी आपको अच्छा commission मिलेगा |
Telegram Group बनाकर
WhatsApp ग्रुप की तरह ही Telegram group भी Affiliate Marketing के लिए काफी उपयुक्त है , यहाँ पर भी आपको WhatsApp ग्रुप की ही तरह targeted ऑडियंस मिलती है | जिनके सामने आप अपने product का लिंक शेयर कर अच्छा commission बना सकते है|
बहुत से Affiliate Marketer टेलीग्राम ग्रुप में नए-नए डील्स शेयर करते रहते हैं ,क्योंकि जब भी कोई नया सामान और वह सस्ते में दिखता है तो वहां से तुरंत ही उस चीज को खरीदने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती है जैसे कोई नया मोबाइल आया हो और भरी discount में मिल रहा हो और जैसे ही उसका लिंक ग्रुप में शेयर किया जायेगा लोग उसपे क्लिक कर buy करना शुरू कर देते हैं |
Application बनाकर
बहुत से लोग आज कल web developer से एंड्राइड app बनाकर भी एफिलिएट product को promote करते है|
Quora से
हम सभी जानते हैं फ्री इनफार्मेशन और question के answer के लिए Quora एक बहुत बड़ा platform हैं वहां पर भी लोग जाकर पूछे गए प्रश्नों का जवाब लिख कर उसमे अपने किसी affiliate product या affiliate सर्विस के लिंक को शेयर करके पैसे कमाते हैं |
Popular Affiliate Program 2023
बहुत सारी कंपनियां हैं जो कम commission देती हैं वही पर कुछ कंपनियां हैं जो अपने product की सेल पर बहुत जायदा commission देती हैं, बहुत से लोगो सिर्फ जायदा commission वाली कंपनियों के लिए काम करते हैं तो कुछ दोनों तरह के कंपनियों के साथ काम करते हैं|
low commission वाली कंपनियों के product को सेल करना थोडा आसन होता है वही high commission देने वाली कंपनियों के product को सेल करना थोडा मुश्किल.|
निचे कुछ इसी प्रकार की कंपनियों की list दी गयी हैं जो low commission और high commission पर काम करती हैं|
- Amazon (Low Commision)
- Myntra Affiliate Marketing Network(Low Commision)
- Messo Affiliate Marketing Network(Low Commision)
- Flipcart (Low Commision)
- Snapdeal Affiliate Marketing Network(Low Commision)
- Cash Karo Affiliate Program (Low Commission)
- Clickbank (High Commision)
- Hosting Affiliate (High Commision)
- Commission Junction ((High Commision)
- SEMrush (High Commission)
- WordPress Plugin And Theme (Medium Commission)
Free Affiliate Marketing Course in Hindi Youtube Video
Affiliate Program को ज्वाइन करने से पहले जरुरी बातें :–
किसी भी Affiliate Program को Join करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना है।
• Affiliate Panel :-आपने जिस भी Affiliate Program को Join किया है उसमें Affiliate Panel है या नहीं।
• Minimum Payout: आप कम से कम कितने रुपए अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं?
• Offers & benefits:आपके एफिलिएट प्रोग्राम में Promotional Matter में क्या-क्या सुविधाएं दी गई है?
•Withdrawal Payment Method: आपके चुने गए Affiliate Program में क्या क्या Payment Method दिए गए हैं?
• क्या आपको सामान के हिसाब से सही कमीशन मिल रहा है? अगर नहीं तो आप दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम को Join करें।
इन सभी सवालों सही जानकारी मिलने के बाद ही आप तय करें कि आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के सामान को बेचना या प्रमोट चाहिए या नहीं।
अगर आप Affiliate Marketing में काम करना चाहतें हैं तो आपको एक निश्चित अवधि के अंदर कुछ Products Sell करना जरूरी है। अगर आप Sell नहीं कर पाते तो आपका Affiliate Account Suspend कर दिया जा सकता है, सभी कंपनियों के अपने अलग नियम हैं।
Conclusion
अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो जो Company Online Shopping करने के लिए ज्यादा Famous है, आप उसी कंपनी से शुरुवात कर सकते हैं| आप Affiliate Marketing करने से पहले अपना एक Category जरूर select कर ले क्योंकि अगर आप बहुत सारे Product के बारे में Marketing करेंगे तो इसमें थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो शुरुआत में आप एक ही Category से Start करें।
आज पोस्ट में हमने बताया कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आए तो हमें आप कमेंट करें|
FAQ
एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितनी जल्दी पैसा कमा सकते हैं?
अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है और fan following है तो आप बहुत ही जल्दी से पैसे कमाना शुरुआत कर देते हैं क्योंकि यहां पर जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक से सामान खरीदता है आपको तुरंत कमीशन मिल जाता है|
क्या Affiliate Program फ्री होती है?
जी हाँ, यह बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई फ़ीस नहीं देनी होती|
Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलती है?
अलग-अलग कंपनियों की अलग- अलग policy है कुछ कंपनियों महीने पूरा होने पर किसी एक खास दिन को आपके पेमेंट को रिलीज़ कर देती है, या फिर आप एक महीने बाद minimum payment request पूरा होने के बाद कभी भी पेमेंट निकल सकते हैं |
क्या हम Affiliate marketing और Google AdSense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?
हां, बिलकुल कर सकते हैं |
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी वेबसाइट बेस्ट है?
बहुत सारी वेबसाइट हैं कुछ के नाम हैं ऊपर दिए गए हैं |
क्या Affiliate Marketing स्टूडेंट शुरू कर सकते हैं?
हां , बिलकुल कर सकते हैं, यह passive income generate करने का अच्छा तरीका है|
क्या Affiliate Marketing करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना जरूरी है?
नहीं
क्या सभी Company Affiliate Program ऑफर करती है?
नहीं
क्या Affiliate Marketing शुरू करने के लिए कोई Course करना जरूरी है?
यह आप पर निर्भर करता है, आज कल Affiliate Marketing सिखने के फ्री रिसोर्स भी उपलब्ध हैं , ऊपर आप पोस्ट में जा कर देख सकते हैं|
Nirmal is a NISM Certified Derivative Trader & the Founder of InvestandEarn.net (Financial Blog). He entered the world of Equity research to explore his interests in financial markets having 5+ Years of Experience in Share Market Trading & Investing. Nirmal frequently writes about Share Market Trading & Investment and publishes his personal view on the market. Drop him a mail at nirmal.jaysval@investandearn.net.